नई दिल्ली : छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के आवास के बाहर खड़े चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल ये चारों आलोक वर्मा के आवास के बाहर हंगामा कर रहे थे। इस पर सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ कि ये यहां नजर बनाए हुए हैं। आलोक वर्मा का आवास दो जनपथ पर है। उनके आवास के सामने तीस जनवरी लेन है। वहां सफेद रंग की गाड़ी सिलेरियो में 4 लोग थे। उनसे पूछताछ की गई तो वे वहां से जाने लगे। उसके बाद उन्हें पीएसओ अंदर ले गए। उनसे पूछा जा रहा है कि उनकी क्या मंशा थी? कौन हैं, क्यों खड़े थे, कब से खड़े थे, क्यों नजर रख रहे थे, इसकी जांच हो रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चारों संदिग्धों के पास से कई फोन भी बरामद हुए हैं। उनके पास जो कार्ड मिला है उसमें आईबी लिखा हुआ है लेकिन वे आईबी में हैं कि नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये चारों लोग बीती रात को ही दो गाड़ियों से आलोक वर्मा के घर के बाहर पहुंचे थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal