पटना : सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने का विरोध कांग्रेस ने किया है। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पटना के सीबीआई कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। उल्लेखनीय है कि सीबीआई मुख्यालय की अंदरूनी लड़ाई जाहिर होने पर सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है| उधर, कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने को कांग्रेस गलत मान रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal