नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा आज हरियाणा के रोहतक पहुंच रहे हैं। वे वहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने नड्डा के आज के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
एक्स हैंडल पर साझा की गई सूचना के मुताबिक, नड्डा पूर्वाह्न 11ः30 रोहतक स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पहुंचेंगे। यहां वह भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 1ः10 बजे मनीष ग्रोवर के ऑफिस में शुरू होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal