Bangkok school bus में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. इस बस में छात्र और शिक्षक एक स्कूल बस में जा रहे थे. उथाई थानी प्रांत से अयुथया जा रही बस में यह हादसा हुआ.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में में दर्दनाक हादसा सामने आया है. इस बस में छात्रों और शिक्षकों को लेकर जा रही थी. तभी बस में आग लग जाती है. मंगलवार को हुए इस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हो गई. परिवहन मंत्री सूर्या ने घटनास्थल पर बताया कि बस उथाई थानी प्रांत से अयुथया की ओर जा रही थी. यह हादसा दोपहर के वक्त हुआ.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal