नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के नांगलोई रेलवे लाइन के पास सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। घटना में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना के वक्त तीनों ट्रैक में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। सोमवार सुबह जब लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो देखा पटरी पर तीन कटे हुए शव पड़े हुए हैं। रेलवे डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता के अनुसार दो मृतकों की पहचान प्रेम नगर निवासी मुकेश (50) और मंगोलपुरी निवासी सुशील (25) के रूप में हुई है। जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है।
डीसीपी के अनुसार शुरूआती जांच में पता चला है कि तीनों व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस को घटना स्थल से शराब की बोतल, गिलास व नमकीन बरामद हुई है। घटना के दौरान गंगा नगर एक्सप्रेस ट्रेन नांगलोई रेलवे लाइन पर पहुंची। ट्रेन के ड्राइवर ने इनको हटने के लिए काफी हॉर्न भी बजाया, लेकिन ये तीनों नहीं हट पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए। डीसीपी के अनुसार फिलहाल पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर तीसरे मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal