नई दिल्ली : अयोध्या मसले पर सुनवाई कब से शुरू होगी इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट अगले साल जनवरी में सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अगले साल जनवरी में किस तारीख को होगी ये भी नहीं बताया। सुनवाई कौन-सी बेंच करेगी और रोजाना सुनवाई होगी कि नहीं इस पर भी सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने साफ कहा कि सभी मामलों पर फैसला अगले साल जनवरी माह में ही होगी।
पिछले 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत के फैसले से अयोध्या मसले पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि इस्माइल फारुकी का मस्जिद संबंधी जजमेंट अधिग्रहण से जुड़ा हुआ था। इसलिए इस मसले को बड़ी बेंच को नहीं भेजा जाएगा। जस्टिस अशोक भूषण ने फैसला सुनाया था जो उनके और चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का फैसला था। जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर ने अपने फैसले में कहा कि इस्माईल फारुकी के फैसले पर पुनर्विचार के लिए बड़ी बेंच को भेजा जाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal