नई दिल्ली : चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आज सुप्रीम कोर्ट के लिए चार नए जजों को शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस ने कोर्ट नंबर वन में सबसे पहले जस्टिस हेमंत गुप्ता को शपथ दिलाई। उसके बाद जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी को शपथ दिलाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल यानि 1 नवंबर को इन जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। इन सभी नामों की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले 29 अक्टूबर को की थी। सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 31 है । इन 4 जजों के शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 28 हो गई। इस साल के अंत तक दो जजों के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों के पद रिक्त हो जाएंगे। जस्टिस कुरियन जोसेफ इस वर्ष नवंबर में रिटायर हो रहे हैं जबकि जस्टिस मदन बी लोकुर इस वर्ष दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal