नई दिल्ली : दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) कर्मचारियों ने शनिवार सुबह दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत के वसंतकुज स्थित आवास का घेराव किया। पिछले 12 दिनों से डीटीसी मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे डीटीसी के अनुबंधित कर्मचारी का कहना है कि इस बार वो अपनी मांगों को पूरा कराकर ही दम लेंगे। डीटीसी कांट्रेक्चुअल एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले डीटीसी के तमाम अनुबंधित कर्मचारी परिवहन मंत्री के घर पर पहुंचे। तख्ती, पोस्टर आदि पर अपनी मांग लिखे हुए ये कर्मचारी परिवहन मंत्री से ‘समान काम-समान वेतन’ और बर्खास्त किए हुए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग कर रहे थे। बता दें कि डीटीसी के अनुबंध कर्मचारी बीते समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने चुनाव के वक्त में वादा किया था कि उन्हें पक्की नौकरी दी जाएगी, लेकिन आज तक उनकी एक नहीं सुनी गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal