गुना : जिले के बीनागंज नगर में फिरोज खान नामक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे। सोमवार सुबह पटाखे बनाते समय बारूद में अचानक आग लगने से धमाका हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गुना रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर बीनागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, बीनागंज निवासी फिरोज खान अपने घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। सोमवार सुबह पटाखे बनाते समय अचानक बारूद में आग लग गई और वहां रखा सारा बारूद जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि घर का पूरा सामान इसकी चपेट में आकर जल गया। इस हादसे में फिरोज खान और उसकी बहन रुखसाना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेहाना नामक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुना रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal