नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने फ्लैट देने के नाम पर 87 लोगों से करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में कम्पनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान संजीव ढींगरा के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव, मेसर्स ढींगरा जारडाइन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक है। कम्पनी ने 2006 में फरीदाबाद सेक्टर-80 में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट कैलिफोर्निया कंट्री के नाम से शुरू की। इसमें कम्पनी ने लोगों से निवेश करने का झांसा दिया और तीन साल में परियोजना को पूरा करने का आश्वासन दिया। रुपये लेने के बाद भी परियोजना तीन साल में पूरी नहीं हुई।
जब लोगों ने विरोध किया तो ढींगरा उनसे समय मांग कर मामला टालता रहा, लेकिन फ्लैट बनाने की तरफ उसने ध्यान नहीं दिया। बाद में वह खरीदारों से भागने लगा। उधर, लोग ब्याज की रकम बैंक को चुका रहे थे। जब 10 साल पूरे हो गए तो पीड़ितों को घर मिलने की उम्मीद खत्म हो गई। करीब 87 पीड़ितों ने आर्थिक अपराध शाखा में 2017 में शिकायत दी जिसपर एफआईआर दर्ज कर ली गई। इसके बाद एसीपी कपिल पराशर की देखरेख में एसआई मुर्तजा की टीम ने एक नवम्बर को आरोपित को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal