बैंकों में अगर कोई जरूरी काम है, तो मंगलवार को उसे निपटा लें। बुधवार से चालू सप्ताह में रविवार तक छुट्टी रहेगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के प्रवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि बैंक में 7 नवंबर को दिवाली, 8 को गोवर्धन पूजा और 9 नवंबर को भैया दूज की छुट्टी है।

जबकि 10 नवंबर को द्वितीय शनिवार की वजह से बैंक अवकाश रहेगा। इसके बाद 11 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। ऐसे में 6 नवंबर के बाद सीधे 12 नवंबर को बैंकों में कामकाज होगा। बैंकों की ओर से इस दौरान एटीएम में पर्याप्त नकदी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal