लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार का बजट सत्र के दूसरे दिन यूपी विधानसभा में महाकुम्भ को बदनाम करने वालों के खिलाफ जमकर गरजे। सदन में सीएम योगी की इस ‘दहाड़’ को सोशल मीडिया पर यूजर्स का खूब समर्थन मिला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूरे दिन हैशटैग ‘योगी रोर्स इन असेंबली’ (#YogiRoarsInAssembly) टॉप ट्रेंड में बना रहा।
दरअसल मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर फैलाई जा रही तमाम तरह की अफवाहों को लेकर विपक्षी दलों और उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को कसकर लताड़ लगाई। सीएम योगी ने यहां तक कहा कि एक तरफ महाकुम्भ पूरी दुनिया में सनातन गर्व को नई पहचान दिला रहा है, वहीं कुछ लोग केवल राजनीतिवश इस महाआयोजन को बदनाम करने में जुटे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय स्वयं तो चुपके से महाकुम्भ में स्नान कर रहे हैं, जबकि अन्य लोगों को भड़का रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यूजर्स ने योगी का समर्थन करते हुए सनातन विरोधियों को खूब खरी-खरी सुनाया। हैशटैग् ‘योगी रोर्स इन असेंबली’ यानी ‘सदन में योगी की दहाड़’ पूरे दिन टॉप ट्रेंड में बना रहा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal