पिछले साल रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ अपने फैन्स के दिलों पर भी राज किया. लोगों को फिल्म के साथ-साथ उसके सभी गाने भी बेहद पसंद आए, जिसमें ‘आ तो सही’ का ज्यादा बोलबाला रहा. इन दिनों इंटरनेट पर इस तस्वीर में दो लड़कियों द्वारा किए गए डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 
7 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
आज सोशल मीडिया पर आए दिन देश के युवाओं का टैलेंट देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बनाया है. बता दें, इस वीडियो को Dhanashree Verma नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. इसमें कोई शक नहीं कि इस वीडियो में दोनों लड़कियों ने बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया है. इस वीडियो में दोनों लड़कियां ‘आ तो सही’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इसी साल 12 सितंबर को अपलोड किया गया है और अब तक इस वीडियो को कुल 746,672 बार देखा जा चुका है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal