लखनऊ: प्रतिबद्धता और सेवा का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए, लखनऊ एनसीसी समूह की सीनियर विंग एनसीसी बालिका कैडेटों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन आवा मध्य कमान की अध्यक्षा ने किया।
शिविर में कुल 114 कैडेट्स ने भाग लिया, जिसमें लखनऊ एनसीसी की विभिन्न इकाइयों की 42 एनसीसी बालिका कैडेटों ने रक्तदान करने के लिए आगे आकर इस नेक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में उत्सव का माहौल था, जिसमें करुणा और सेवा की भावना समाहित थी।
समारोह में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल विक्रम कुमार, ने कैडेटों की निस्वार्थ भागीदारी की सराहना की। मध्य कमान अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल जे देबनाथ ने भी कैडेटों को संबोधित किया और उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा इसे “महादान” बताते हुए जीवन बचाने में ऐसे कार्यों के महत्व को रेखांकित किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal