लखनऊ: गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार अहम कदम उठा रही है। गंभीर रोगियों के लिए आईसीयू बेड की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है ताकि बेड के लिए रोगियों को भटकना न पड़े। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार किए जा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एवं संस्थानों में लगातार आईसीयू बेड बढ़ाये जा रहे है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि वर्ष 2017 की तुलना में समस्त मेडिकल कॉलेजों एवं संस्थानों में कुल 1108 आईसीयू बेड थे। अब तक सरकार ने 2025 आईसीयू बेड जनहित में बढ़ाए हैं। मौजूदा समय में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एवं संस्थानों में कुल 3133 बेड हो गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश के कई मेडिकल संस्थानों में आईसीयू बेड नहीं थे। वर्ष 2017 में अयोध्या, बस्ती, फिरोजाबाद, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, अमेठी, औरेया, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, गोंडा, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, सुलतानपुर के मेडिकल संस्थानों में आईसीयू बेड नहीं थे। अब इन जिलों के मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में आईसीयू बेडों का संचालन हो रहा है। डिप्टी सीएम ने बताया कि मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार इस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal