अथिया शेट्टी ने दिया बेटी को अपनी नानी का नाम, जानिए कौन थीं विपुला कादरी? जिसने मुस्लिम से रचाई थी शादी

अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने हाल ही में अपनी लाडली का नाम रिवील किया है. लेकिन क्या आप जानते है कि कपल की बेटी का नाम किस-किससे जुड़ा है? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

अथिया शेट्टी  और केएल राहुल  ने 24.03.2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया. इस गुड न्यूज को न्यूली पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया था, जिसके बाद फैंस से फैंस उनकी लाडली का चेहरा देखने के लिए एक्साइटेड थे. ऐसे में हाल ही में कपल ने अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है.

कपल की बेटी का हुआ नामकरण

आज केएल राहुल का बर्थडे है, ऐसे में इस  खास मौके पर उन्होंने अपनी लाडली की एक तस्वीर शेयर की है.  इस तस्वीर में जहां केएल राहुल अपनी बिटिया को सीने से लगाए नजर आए. तो वहीं अथिया शेट्टी अपनी लाडली को प्यार से निहारती दिखीं.भले ही कपल ने इस तस्वीर में अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उसकी एक झलक देख ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

किससे जुड़ा है अथिया-राहुल की बेटी का नाम?

वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपल ने अपनी बेटी का नाम भी बताया है. उन्होंने बताया कि बेटी का नाम ‘इवारा’ रखा है, जिसका मलतब भगवान का गिफ्ट होता है. कपल की बेटी का नाम काफी यूनिक है, जिसकी वजह से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. वहीं अब हाल ही में अथिया ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी का पूरा नाम बताया है, साथ ही उनका नाम किस-किस शख्स से जुड़ा है, ये भी खुलासा किया है.

अथिया ने बताया नाम का मतलब

अथिया ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी का पूरा नाम लिखा है. उन्होंने लिखा (Evaarah V-R), जिसका फुल फॉर्म है, इवारा, विपुला, राहुल… वहीं बेटी का पूरा नाम लिखने के साथ ही अथिया ने ये भी बताया है कि आखिर उनकी लाडली का नाम किस-किस से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि-  ‘इवारा’ का मलतब भगवान का गिफ्ट होता है. वहीं ‘विपुला’ अपनी महान नानी और रक्षक के सम्मान में.. जबकि राहुल पापा से जुड़ा है.’

कौन थीं विपुला कादरी

बता दें कि अथिया कि नानी यानि कि माना शेट्टी की मां का नाम  विपुला कादरी था. माना शेट्टी के पिता इफ़्तिख़ार एम कादरी गुजराती मुस्लिम और आर्किटेक्ट थे, जबकि उनकी मां विपुला कादरी हिंदू थीं और एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं. विपुला के दो भाई-बहन हैं, एक बहन जिसका नाम ईशा मेहरा है, जो सामाजिक कार्यकलापों में भी शामिल हैं, और एक भाई जिसका नाम राहुल कादरी है, जो एक आर्किटेक्ट है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com