UPMSP ने 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे, कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. कक्षा दसवीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं में महक जायसवाल ने टॉप किया है.
: UP बोर्ड का रिजल्ट आने का इंतजार हर साल लाखों छात्रों और उनके परिवारों के लिए किसी बड़ी घड़ी से कम नहीं होता. और इस बार भी 2025 के बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए करीब 54 लाख छात्रों की धड़कनें उस पल तेज हो गईं, जब 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे आखिरकार 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए. इस साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 90.11% रहा. वहीं, इंटर में 81.15% बच्चे पास हुए हैं.
10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 98.83 प्रतिशत नंबर हासिल कर टॉप किया है. वहीं, 12वीं की परीक्षा में प्रयागराज से महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंको के साथ टॉप किया. दूसरे स्थान पर 96.80 फीसदी अंकों के साथ चार परीक्षार्थी रहे, जिसमें अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर से आदर्श यादव, कौसांबी से अनुश्का सिंह और प्रयागराज से शिवानी सिंह शामिल हैं.
UP Board Result 2025 देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट कैसे चेक करें?
upmsp.edu.in और upresults.nic.in लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें. सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण सूचना
यदि कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है या उसे लगता है कि उसके अंक अपेक्षित नहीं हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन (re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए UPMSP द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और समयसीमा का पालन करना आवश्यक होगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal