Summer 2025 Colour Trends: क्या आप भी रोजाना ट्रेंडी और फैशनेबल दिखना पसंद करती हैं? लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से आपको खुद को प्रेजेंट करना पसंद है? तो इस समर सीजन अपने वॉर्डरोब में इन 5 कलर्स को जरूर शामिल करें, जो इस वक्त फैशन वर्ल्ड में छाए हुए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं 2025 के 5 सबसे शानदार कलर शेड्स के बारे में, जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से लेकर हॉलीवुड हब्स तक कैरी कर रहा है. इन शेड्स ऑप्शन में बटर यलो से लेकर आइस ब्लू कलर तक शामिल है. तो आइए इस कलर ट्रेंड के बारे में विस्तार से जानते हैं और अपने फैशन गेम में इन्हें शामिल करते हैं.
Summer 2025 Colour Trends: स्टाइल वही जो पर्सनैलिटी निखारे
गर्मी का मौसम आते ही हमें अपने फैशन लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का ढेर सारा मौका मिलता है. मैक्सी ड्रेस, स्कर्ट स्टाइल, शर्ट एंड शॉर्ट्स, फ्लोर लेंथ ड्रेसेस, वर्सेटाइल बॉटमवियर और न जाने क्या-क्या. हम रोजाना अलग-अलग तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ड्रेसेस से ज्यादा कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से हमारा फैशन लुक ज्यादा आकर्षक दिखता है. हमेशा ब्लैक एंड व्हाइट जैसे कपड़े पहनने से अच्छा है कि आप Trending Colours For Summer 2025 को फॉलो करें. ये आपको रोजाना यूनिक और अट्रैक्टिव लुक देंगे. साथ ही, आपके ड्रेसिंग सेंस की हर कोई तारीफ करेगा.
1. पाउडर पिंक
यह रंग केवल रोमांस और सॉफ्टनेस का प्रतीक नहीं है. इसमें एक फेमिनिन पावर वाली फीलिंग भी आती है. लड़के और लड़कियों दोनों के लिए यह रंग कॉन्फिडेंस का प्रतीक बन चुका है.
स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर से लेकर फ्लोई ड्रेसेज तक, इस रंग में हर आउटफिट एलिगेंस के साथ-साथ दमदार अपील देता है. डेली वियर के लिए आप इस शेड में टॉप और टी शर्ट ले सकते हैं. फॉर्मल मीटिंग्स के लिए इसमें शर्ट परफेक्ट फिट ऑप्शन हैं.
2. बटर यलो
यह कलर अपने आप में एक लाइट और सूदिंग फील देता है. हल्के शेड में इसे खुशमिज़ाज रंगों की लिस्ट में शामिल किया गया है. नजर पड़ते ही इस Summer Fashion Colours 2025 में गर्मियों की मिठास और ताजगी दोनों महसूस होती है.
लड़कियां इस शेड में फ्लोई मैक्सी ड्रेसेज, प्लेजफुल टॉप्स और मिनिमल कुर्तियां ले सकटी हैं. वहीं, लड़कों पर इस शेड में शर्ट या फिर शॉर्ट कुर्ता खूब जंचेगा.
3. कर्मिट ग्रीन
टीज़, टी शर्ट से लेकर, टॉप और कुर्ती तक में यह कलर खूब चल रहा है. कर्मिट ग्रीन कलर, वो रंग है जो किसी भी आउटफिट को फौरन लाइमलाइट में ले आता है.
ब्रंच डेट्स, डे पार्टीज या वीकेंड ट्रिप्स पर आप इस कलर के आउटफिट्स पहन सकते हैं. इस कलर में एक्सेसरीज या फुटवियर को भी स्टाइलिंग में शामिल किया जा सकता है.
4. आइस ब्लू
आइस ब्लू कलर गर्मी में ठंडक का एहसास देता है. तपती गर्मी में लड़कियां इस कलर का कुर्ता, ड्रेस या को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं. जबकि लड़के सेम शेड में शर्ट या फिर टी शर्ट ट्राय कर सकते हैं. इससे उन्हें रिफ्रेशिंग लुक मिलेगा.
इसके साथ न्यूट्रल कलर्स जैसे व्हाइट और बेज कलर का बॉटमविटर या फुटविटर कैरी करें. इससे आपका Summer 2025 Colour Trends और भी अपग्रेड होगा.
5. शिमरिंग सिल्वर
शिमरिंग सिल्वर अब केवल नाइट पार्टीज का हिस्सा नहीं रह गया है. यह कलर समर ड्रेसिंग में भी सिल्वर का टच एक फ्रेश ट्विस्ट दे रहा है. सिल्वर डीटेलिंग वाले टॉप्स, स्लीक पैंट्स या छोटे-छोटे एक्सेसरीज के जरिए डेली लुक को एन्हेंस किया जा सकता है. इससे आपके लुक में हल्का ग्लैमर ऐड होगा.
लड़के इस रंग के एक्सेसरीज कैरी कर सकते हैं. यह उन्हें फंकी और कूल लुक देगा.