Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान से लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. देश में मंगलवार को डेडलाइन थी. इस दौरान अटारी बॉर्डर पर भावुक दृश्य दिखाई दिए. फालदा शिराज नूरी वीजा पर अपने 3 बच्चों के साथ अटारी बॉर्डर के जरिए भारत पहुंचींं. नूरी पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं. फालदा ने 13 साल पहले दिल्ली में शादी की थी. उसके बाद वह अपने तीन बच्चों के साथ पाकिस्तान अपने माता-पिता के पास गई थी. अब भारत में जो माहौल बना है उसको लेकर नूरी वीजा पर अपने बच्चों के साथ वापस आई है. फालदा को आने और जाने में किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं हुई र जो घटना हुई उसे उन्होंने बहुत गलत बताया है.उनका कहना है कि जिन्होंने यह घटिया हरकत की है उनका आम इंसानों के साथ कोई लेना देना नहीं है
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली फालदा शिराज नूरी आज वीजा पर अपने तीन बच्चों के साथ अटारी बॉर्डर के जरिए भारत पहुंचीं. फालदा ने 13 साल पहले दिल्ली में एक भारतीय नागरिक से विवाह किया था और कुछ समय बाद अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान में अपने माता-पिता के पास चली गई थीं.
प्रशासनिक मुश्किल नहीं आई
हाल ही में भारत में बने सामाजिक और भावनात्मक माहौल को देखते हुए उन्होंने वापस आने का फैसला लिया. फालदा ने बताया कि भारत लौटने के उनके फैसले में किसी तरह की कानूनी या प्रशासनिक मुश्किल नहीं आई. हालांकि उन्होंने पहलगाम मे हुई घटना को लेकर चिंता जताई और कहा कि जो घटना हुई वह बहुत गलत है.
बीवी और बच्चे को लेने अटारी बॉर्डर पहुंचा
दूसरी ओर मेरठ का रहने वाला अध्यनय अपनी बीवी और बच्चे को लेने अटारी बॉर्डर पहुंचा. उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात नहीं होने चाहिए हम शांति चाहते हैं. साहना ने कहा वह पाकिस्तान की रहने वाली हैं और कई साल पहले मेरठ में शादी की थी. सहाना अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान अपने मायके गई थी. पाकिस्तान की नागरिक साहना नूरी वीजा पर अपने बच्चे के साथ भारत पहुंचीं. अटारी बॉर्डर पर मेरठ निवासी उनके पति अध्यनय ने उनका भावुक स्वागत किया. साहना ने बताया कि उनकी शादी कई साल पहले मेरठ में हुई थी. वे अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान अपने मायके गई थीं. अध्यनय ने मीडिया से बात करते हुए बताया,”ऐसे हालात नहीं होने चाहिए. हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बनी रहे.” साहना की भारत वापसी से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है