सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बोधगया, राज्य अतिथि गृह का किया उद्घाटन

गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गया जिले के बोधगया पहुंचे। यहां उन्होंने आठ एकड़ में करीब 136 करोड़ रुपये की लागत से बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों को अब ठहरने की अच्छी सुविधा मिल सकेगी।

उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाहर से जो लोग आएंगे, यहां रुकेंगे। पहले से हमलोग यह काम कर रहे हैं। अब यह बहुत अच्छा हो गया। यहां के विकास को लेकर तो काम हो रहा है। यहां तो हम बराबर आते रहे हैं।

बताया गया कि राज्य अतिथि गृह 130 बिस्तरों वाला गेस्ट हाउस है, जिसमें भारत सरकार के मानदंड के अनुसार चार स्टार रेटिंग के बराबर सभी सुविधाएं हैं। गेस्ट हाउस में 30 बिस्तरों वाला डोरमेटरी, 10 एकल शयनकक्ष, 80 डबल बेडरूम, आठ वीआईपी सुइट्स और दो प्रेसिडेंशियल सुइट्स हैं। कमरों के साथ, गेस्ट हाउस में दो रेस्तरां, 150 व्यक्तियों की क्षमता के साथ एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है। इसके अलावा एक प्रदर्शनी सह व्यापार केंद्र, आवश्यकतानुसार सेवाएं, संचलन और पार्किंग सुविधा प्रदान की गई हैं।

इसका निर्माण आठ एकड़ में 136 करोड़ की लागत से हुआ है। यह स्थल महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र और विज्ञान केंद्र के बीच स्थित है। प्रेसिडेंशियल सुइट्स से पूर्व में महाबोधि मंदिर परिसर का विशेष दृश्य दिखाई देता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्ञान की भूमि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। इसके बाद बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का भी जायजा लिया। बिहार में पहली बार खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन चार मई से 15 मई 2025 तक पांच जिलों में किया जा रहा है। गया में सात प्रकार के खेल आयोजित होंगे। इसका आयोजन बिपार्ड और बोधगया के आईआईएम में होना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com