परंपरा और गर्व की पहचान, Maharashtra Day 2025 पर जानें मराठी गहनों की चमक के बारे में

हर साल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. इसी दिन 1960 में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था. यह दिन न केवल राज्य की राजनीतिक उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी उत्सव है. इस अवसर पर, पारंपरिक मराठी गहनों का महत्व और भी बढ़ जाता है, जो महाराष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं. तो आइए इस शुभ अवसर पर फैशन गाइड में जानते हैं महाराष्ट्र के पारंपरिक गहनों के बारे में.

महाराष्ट्र दिवस का महत्व

महाराष्ट्र दिवस, जिसे ‘महाराष्ट्र दिन’ भी कहा जाता है, 1 मई को मनाया जाता है. इस दिन 1960 में बॉम्बे राज्य का विभाजन होकर महाराष्ट्र और गुजरात दो अलग-अलग राज्य बने. इस दिन को राज्य की सांस्कृतिक विविधता, परंपराओं और उपलब्धियों के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. उत्सव के इस दिन में पारंपरिक मराठी गहनों की विविधता भी देखने को मिलती है. महाराष्ट्र की महिलाएं Traditional Maharashtrian Jewellery के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती हैं. आइए, इस उपलक्ष्य पर कुछ प्रमुख मराठी गहनों के बारे में जानते हैं.

1. कोल्हापुरी साज (Kolhapuri Saaj Necklace)

Unisex Kolhapuri Saaj

यह हार 21 पेंडेंट्स से बना होता है, जिनमें से 10 भगवान विष्णु के दशावतार, 8 अष्टमंगल, 2 रत्न जड़े पेंडेंट्स और एक तावीज शामिल होता है. Kolhapuri Saaj Necklace को आप साड़ी और सूट दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं.

2. लक्ष्मी हार (Lakshmi Haar)

Lakshmi Haar

इसे ‘पुतली हार’ भी कहा जाता है, जिसमें देवी लक्ष्मी की आकृति वाले सोने के सिक्के जुड़े होते हैं. ट्रेडिशनल मौकों पर कैरी करने के लिए यह अच्छा ज्वेलरी है. इसे मराठी महिलाएं ज्यादातर ऑकेजन पर कैरी करना पसंद करती हैं.

3. नथ (Marathi Nath Nose Ring)

Marathi Nath Nose Ring

मराठी नथ एक विशेष प्रकार की नाक की बाली होती है, जो मोती और रत्नों से सजी होती है. इसमें ढेर सारे डिजाइन देखने को मिलते हैं. मराठी नथ महाराष्ट्र के पहनावे की पारंपरिक और अनूठी पहचान है.

4. चूड़ियां (Marathi Chooda Bangles)

Marathi Chooda Bangles

मराठी दुल्हनें हरे रंग की कांच की चूड़ियां पहनती हैं, जिन्हें ‘चूड़ा’ कहा जाता है. इनके साथ पतली सोने की चूड़ियां ‘पाटल्या’ और मोटी सोने की चूड़ियां ‘तोड़े’ भी पहनी जाती हैं.

5. अंबाडा (Ambada Hair Ornament)

Ambada Hair Ornament

यह बालों में लगाने वाला आभूषण होता है, जो विशेष रूप से पारंपरिक अवसरों पर पहना जाता है. इसमें इनदिनों मॉडर्न डिजाइन भी आ रहे हैं, जिसे लड़कियां कैरी कर रही हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com