शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, आईटी शेयरों में हुई खरीदारी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,501 और निफ्टी 12 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,346 पर था।

सेक्टोल आधार पर आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 419 अंक या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,705 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 7 अंक की मामूली गिरावट के साथ 16,441 पर था।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के कारण अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी रही। 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ यह सेंसेक्स का टॉप गेनर था।

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टाटा स्टील, इटरनल (जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस टॉप गेनर्स थे। नेस्ले, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचयूएल, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक दे का कहना है कि हफ्ते के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। 24,550 के स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंडेक्स में इस तरह की कमजोरी उच्च स्तर पर बिकवाली के दबाव को दिखाती है।

आगे उन्होंने कहा, निफ्टी के लिए 24,250 एक सपोर्ट स्तर है। अगर निफ्टी इस स्तर के नीचे जाता है तो 24,000 तक जा सकता है।

मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी। सुबह 9:44 पर सेंसेक्स 727.82 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,970 और निफ्टी 199 अंक या 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,528 पर था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com