लखनऊ। प्रदेश के अस्पतालों की फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां तत्काल ही फायर डिपार्टमेंट से एनओसी प्राप्त की जाए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों की फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर निर्देश दिए गए हैं। जिन अस्पतालों का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका स्थलीय निरीक्षण करा कर तत्काल अग्निशमन विभाग की एनओसी प्राप्त की जाए। जिन चिकित्सालयों का कार्य अपूर्ण है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों को अनुमोदित कराकर तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाए। नामित संस्थाओं से कार्य का आगणं कराकर वित्तीय स्वीकृतियां एवं ध्वस्तीकरण के प्रस्ताव भी स्थानीय स्तर से शीघ्र तैयार करा कर प्रस्तुत किए जाएं।