जलपाईगुड़ी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आरपीएफ ने बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशनों पर गश्त बढ़ा दी है। रविवार को आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया।
आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में जांच अभियान को गति दी है। ट्रेनों की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। ट्रेनों में यात्रियों के सामान की जांच भी की जा रही है।
वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में आरपीएफ के जवानों द्वारा स्टेशन पर पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान कुछ जवान ट्रेन में दाखिल हुए और लोगों से अपील की कि वह यात्रा के दौरान अपने सामान का ख्याल रखें और कुछ भी संदिग्ध मिलने पर तुरंत आरपीएफ को सूचना दें। सुरक्षित रहें और सुरक्षित यात्रा करे।
जलपाईगुड़ी में आरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब दत्ता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि हम लोग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर पेट्रोलिंग करते हैं। उच्च अधिकारियों से निर्देश मिले हैं इसलिए बांग्लादेश सीमा के करीब रेलवे स्टेशनों और पुलों पर अतिरिक्त गश्त की जा रही है। हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने बताया कि आरपीएफ बांग्लादेश से सटे उन रेलवे स्टेशनों पर भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है, जो अति संवेदनशील माने जाते हैं।
आरपीएफ, पेट्रोलिंग के दौरान खोजी कुत्तों की सहायता भी ले रही है। रेलवे पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नियमित समय पर रेलवे पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशनों पर रूटीन चेकअप किया जाता है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे प्रशासन काफी सतर्क है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दी है। भारतीय वायु सेना, नौसेना और थल सेना सीमा और समुद्र में पूरी तरह तैयार हैं तो देश के अंदर विभिन्न सुरक्षा बल भी अलर्ट मोड में हैं।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				
 
						
					 
						
					