इजराइल के बैन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक हो गया है. बैलिस्टिक मिसाइल से विद्रोहियों ने अटैक कर दिया. हमले के कारण बेन गुरियन एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी गईं. एयरइंडिया का इस्राइल जा रहा विमान दिल्ली में लैंड करवाया गया. हमले के बाद इस्राइल ने चेतावनी दी है कि हमलवरों के खिलाफ 10 गुना बड़ा हमला कर दिया है. कहा जा रहा है कि हूती विद्रोहियों ने ये हमला किया है. बता दें. हूती विद्रोहियों इस्राइल से नाराज है, क्योंकि इस्राइल हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
