देश को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास ,आतंक का खात्‍मा जरूर होगा : मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खात्मे का विश्वास दिलाया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सुनिश्चित होगा कि इस देश में और पूरी दुनिया से आतंकवाद नेस्तनाबूद हो।

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि हम सब को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार पर पूरा विश्वास है। प्रधानमंत्री ने इस देश में व्यवस्था और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए और आतंकवाद के खिलाफ बड़े-बड़े निर्णय लिए हैं। प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट दी है। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री कुछ बड़ा करने वाले हैं। अब यह सुनिश्चित होगा कि आतंकवाद पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो। पहलगाम आतंकी हमले के मामले पर पूरी दुनिया भारत के साथ है।

राहुल गांधी द्वारा पूर्व में कांग्रेस से हुई गलतियों पर माफी मांगने के सवाल पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में जाकर क्यों बोल रहे हैं, हिंदुस्तान में आकर पब्लिक मीटिंग में यह बात बोलें। उन्होंने कहा कि यह नाटक ही है। अगर ऐसा है तो बताएं कि कैसी गलतियां हुई हैं। गलतियां हुई हैं तो ठीक करेंगे क्या।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हर समय कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया है। धर्म को धर्म से लड़ाने का काम किया है। कांग्रेस ने हर समय देश में अराजकता फैलाने का काम किया है। यह तो उनकी परंपरा है। यह कोई नई बात नहीं है, कांग्रेस पार्टी ने कोर्ट में राममंदिर के विषय पर तो हलफनामा तक दिया था। उन्होंने राम को ही काल्पनिक बताया था। नेहरू परिवार और कांग्रेस ने रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र किया था। चुनाव के समय यह तथाकथित हिंदू बन जाते हैं, पर इनकी मानसिकता इनकी भावना हिंदू विरोधी है। भगवान राम को काल्पनिक बनाने वाला कहां पहुंचेगा, ये तो वही जानता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com