Met Gala 2025: मेट गाला 2025 में बॉलीवुड स्टार्स ने अपने ग्लैमरस लुक से महफिल लूट ली. शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के शानदार लुक की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन इन सबमें अगर सबसे ज्यादा किसी ने अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा है तो वो मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हैं.
प्रिंसेस बनकर पहुंची ईशा
अंबानी परिवार की लाडली बेटी ने इस इवेंट में प्रिंसेस बनकर एंट्री ली. ईशा ने मेट गाला के लिए ब्लैक बेलबॉटम पैंट के साथ हॉल्टर स्टाइल टॉप पहना था. इस लुक को उन्होंने लॉन्ग श्रग जैकेट के साथ पूरा किया. ईशा का ये आउटफिट ‘Tailored For U’ पर आधारित था, जिसे अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ था. खबरों की माने तो ईशा की इस आउटफिट को बनाने में 20 हजार घंटे से ज्यादा का समय लगा था, जिसको पहनकर वो मेट गाला में छा गईं.
महाराजा का शाही हार पहन छाईं ईशा
लेकिन इस वक्त ईशा के आउटफिट से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके जूलरी ने खींचा. बता दें कि ईशा अंबानी ने मेट गाला 2025 में अपनी मां के हीरे के गहने पहने थे, जिसमें वह एकदम रानी जैसी दिख रही थीं. उन्होंने उंगली में जो अंगूठी है वह भी उनकी मां की है और कमर में लटक रहा चाबी का गुच्छा भी उनकी मां का है. लेकिन बात ईशा के शाही हार की करें तो 136 कैरेट सॉलिटेयर हार मशहूर Cartier Toussaint Necklace से इंस्पायर्ड है. खास बात ये है कि इस हार को 1931 में नवाबनगर के महाराजा दिग्विजय सिंह जडेजा और रणजीत सिंह ने बनवाया था. इस ओवरऑल लुक में ईशा अपनी बचपन की दोस्त हैं कियारा आडवाणी को भी मात दे गईं.
बेस्टफ्रेंड के लुक के सामने फीकी पड़ी कियारा
बता दें कि कियारा आडवाणी ने मेट गाला में डेब्यू किया था. मेट गाला में कियारा (Kiara Advani Met Gala 2025 Look) गोल्डन कॉर्सेट, ब्लैक गाउन के साथ ट्रेल लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. वहीं एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था. उनके लुक के साथ-साथ कियारा का बेबी बंप भी चर्चा में है. हालांकि बेस्टफ्रेंड ईशा के लुक के सामने कियारा का लुक फीका पड़ गया.