विदेश में नहीं है शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी? मेट गाला में मीडिया ने देखकर पूछ डाला ये सवाल

Shah Rukh Khan Met Gala 2025 Viral Video: फेमस फैशन इवेंट्स में से एक मेट गाला 2025 का 5 मई को न्यू यॉर्क सिटी में आयोजन हुआ. इस दौरान बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख ने अपना डेब्यू किया. रेड कार्पेट पर शाहरुख की एंट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर चारों ओर उनके लुक की चर्चा हो रही है और इवेंट की ढेर सारी फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है. जिनमें से एक वीडियो में मीडिया ने किंग खान से ऐसा सवाल पूछा कि उन्हें खुद को  इंट्रोड्यूस करना पड़ गया.

‘मैं शाहरुख हूं’- किंग खान

मेट गाला से शाहरुख खान का जो वीडियो (Shahrukh Khan Met Gala Video) सामने आया है उसमें एक्टर मीडिया से बातचीत करते दिख रहे हैं. ऐसे में वो मीडिया से कहते हैं-  ‘मैं शाहरुख हूं’. एक्टर के इस जवाब को सुन लोगों का कहना है कि विदेशी मीडिया किंग खान को पहचान नहीं पाई और उनसे नाम पूछ बैठी. वहीं, अब भारत में किंग खान के फैंस को ये बात पसंद नहीं आई है कि शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार विदेशी मीडिया के सामने अपना परिचय दे रहे हैं और किंग खान के फैंस काफी नाराज नजर आए.

शाहरुख के फैंस हुए नाराज

शाहरुख खान का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनके फैंस विदेशी मीडिया पर भड़क रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘अगर जर्नलिस्ट को नहीं पता शाहरुख खान कौन है, तो वो बहुत ही गरीब जर्नलिस्ट है.’, दूसरे ने लिखा- ‘पत्रकारिता छोड़ देनी चाहिए, अगर ये लोग शाहरुख को नहीं जानते’, तीसरे ने लिखा- ‘घर पहुंचकर गूगल करोगे तो पता चलेगा कि शाहरुख खान कौन है.’  वहीं, चौथे ने कहा- ‘SRK को नहीं पहचान पाए, कहां के पत्रकार बनोगे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com