पीएम मोदी ने रद्द किए सभी विदेशी दौरे, मई में इन देशों का करना था दौरा

जम्मू कश्मरी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया है. इस ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रस्तावित विदेश यात्रा रद्द कर दी है. पीएम मोदी मई के मध्य में क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा पर जाने वाले थे, लेकिन अब यह दौरा स्थगित कर दिया गया है.

9 मई को जाने वाले थें रूस

इससे पहले पीएम मोदी ने रूस का भी दौरा रद्द कर दिया था, जहां 9 मई को ‘विक्ट्री डे सेलेब्रेशन’ होना था. यह आयोजन द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाना है.

बैसरन वैली में आतंकियों ने किया था अटैक

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन वैली में पाक समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इस आतंकी हमले के बाद से ही देश भऱ में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा था. इस हमले के बाद पीएम मोदी ने भी बिहार की धरती से आतंकियों स्पष्ट संदेश दिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com