लखनऊ। “हम सबसे पहले भारतीय सेना, वायुसेना और खुफिया एजेंसियों के अद्वितीय समर्पण और वीरता को सैल्यूट करते हैं, जिन्होंने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब सहने वाला नहीं, निर्णय लेने वाला राष्ट्र बन चुका है।
पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकी घटना, जिसमें हमारे निर्दोष तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया, ने देशवासियों के दिलों को झकझोर दिया। उस पीड़ा को महसूस करते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो दृढ़ संकल्प दिखाया, वो केवल राजनीति नहीं, राष्ट्रधर्म का परिचायक है।
प्रधानमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बाद भारतीय सेना ने आज ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों की पनाहगाहों, उनके कमांड सेंटर्स और लॉन्च पैड्स को चुन-चुनकर नेस्तनाबूद किया है। नौ अलग-अलग लोकेशनों पर की गई सटीक और प्रभावशाली कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को अब घर में घुसकर जवाब मिलेगा।
हम उन अंतरराष्ट्रीय मित्र देशों का भी हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने भारत के इस निर्णायक कदम का समर्थन किया और स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे भारत के साथ हैं।
जो विपक्षी दल अब तक देश की सुरक्षा नीति पर प्रश्नचिन्ह लगाते रहे, उन्हें आज मौन होकर आत्ममंथन करना चाहिए। एनडीए सरकार जो कहती है, वह करती है यह आज एक बार फिर सिद्ध हो गया है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस साहसिक कदम का पूर्ण समर्थन करती है और मांग करती है कि आतंक के विरुद्ध ऐसी ही कठोर कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहे।
जय हिन्द! जय भारत
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
