‘ईमानदारी से नौकरी मिली, ईमानदारी से सेवा देंगे’

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चयनित 494 सहायक अध्यापक तथा 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों ने इस पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। इन्होंने आश्वस्त भी किया कि ईमानदारी से नौकरी मिली है, सेवा भी ईमानदारी से ही देंगे।

निष्पक्षता से आकांक्षा की पूर्ति हुई

मेरा चयन प्रवक्ता पद पर हुआ है। नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई है। हमारी आकांक्षाओं की पूर्ति हुई। अपने भाव को शब्द देना मुश्किल है। सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद।
शैलेंद्र कुमार सिंह, बलिया

सही तरीके से हुई पूरी प्रक्रिया

मेरा चयन सहायक प्रवक्ता (सोशल साइंस) पद पर हुआ है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष व ईमानदारी से हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हृदय से धन्यवाद। सही तरीके से चयन हुआ है, हम अपनी सेवा भी ईमानदारी पूर्वक करेंगे।
आशीष कुमार सिंह, बलिया

नियुक्ति पत्र पाकर अभिभूत हूं

मेरा चयन सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड (कला) विषय में हुआ है। मुझे मथुरा जनपद मिला है। नियुक्ति पत्र पाकर अभिभूत हूं। निष्पक्ष प्रक्रिया के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देते हैं।
प्रीति शर्मा, अलीगढ़ निवासी

निष्पक्ष प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद

मेरा चयन असिस्टेंट टीचर एलटी ग्रेड (हिंदी) में हुआ है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हुई है। इस निष्पक्षता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हृदय से धन्यवाद।
पूजा यादव, मऊ निवासी

सीएम योगी के नेतृत्व में शुचितापूर्ण तरीके से हुई पूरी प्रक्रिया

मेरा चयन एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक कासगंज में हुआ है। सीएम योगी के नेतृत्व में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी शुचिता व पारदर्शी तरीके से हुई है। मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई।
रमेश कुमार, मीरजापुर निवासी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com