सैन्य परिवारों के लिए रिया चक्रवर्ती का पैगाम, बोलीं- ‘मैं फौजी की बेटी, आपके साथ’

मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पूरे देश में सेना की बहादुरी की सराहना हो रही है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई भारतीय सेना के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने फौजी की बेटी होने पर गर्व जताते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के त्याग और सेवा के प्रति सम्मान जाहिर किया।

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ऊपर की ओर फौजी बेटी की ओर से एक टैगलाइन दी।

उन्होंने आगे लिखा, मैंने अपने पिता को बचपन से शांत, गर्व और वर्दी में देखा है। अपनी मां को एक सैनिक की तरह आंसुओं को रोकते हुए देखा है। एक सेना अधिकारी की बेटी होने का मतलब है कि आपको बचपन में ही सीखना पड़ता है कि प्यार हमेशा पास रहने में नहीं होता, कई बार वो दूरी में छिपा होता है। गर्व के साथ डर भी छिपा होता है, जो चुपचाप साथ चलता है। आज मैं अपने घर में सुरक्षित सोती हूं, क्योंकि किसी के पिता, मां, भाई या बहन हमारी रक्षा में सीना तानकर सीमा पर खड़े हैं। मैं सेना, नौसेना और वायुसेना के हर परिवार को सलाम करती हूं, जो अपनों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद कर रहे हैं और दुआ कर रहे हैं। एक फौजी परिवार से होने के नाते मैं आपको महसूस कर रही हूं। मैं आपके साथ खड़ी हूं। एक फौजी के घर से दूसरे फौजी के घर तक… प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं। जय हिंद

रिया से पहले एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी सैन्य परिवार से होने पर गर्व जताया था। उन्होंने अपने पिता विंग कमांडर इंदर कुमार जुल्का, जो रिटायर्ड वायु सेना अधिकारी हैं, की इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मुझे अपने पिता पर गर्व है, इसके आगे उन्होंने कविता की चंद लाइनें लिखीं। उन्होंने लिखा- हमारे सैनिक बहादुर दिल वाले हैं, वे ऊंचे खड़े रहते हैं, सीमाओं की रक्षा करते हैं और जब भी जरूरत हो, देश के लिए तैयार रहते हैं। तूफानों में भी डगमगाते नहीं, हमारे ये वीर हर पल देश की सेवा में लगे रहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com