नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बलात्कार और छेड़छाड़ की घटना पर दिये गए बयान पर तंज कसते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी प्रदेश का सीएम ही ऐसा हो तो वहां की लड़किया कैसे रहेगी सुरक्षित? सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्विट कर कहा कि अगर किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसा सोचते हैं, तो वहां लड़कियां सुरक्षित नहीं रह सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम साहिब बलात्कार और छेड़छाड़ की बढ़ती घटना के पीछे लड़कियों को ही जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। यही कारण है की हरियाणा में रेप बढ़ रहे हैं और बलात्कारी पकड़े नहीं जाते, खुले घूम रहे हैं।
कांग्रेस ने भी सीएम खट्टर के बयान को हस्यास्पद बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बलात्कार के संदर्भ में ‘महिला विरोधी’ टिप्पणी की है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने दावा किया कि खट्टर जी ने कहा है- बलात्कार की अधिकतम घटनायें उनके साथ होती हैं जो बाहर उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं है। बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक है।
उल्लेखनीय है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक जनसभा में कहा कि बलात्कार पहले भी होते थे और आज भी होते हैं, लेकिन चिंता बढ़ी है। उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये घटनाएं जो रेप और छेड़छाड़ की, 80 से 90 प्रतिशत जानकारों के बीच होती हैं। एक दूसरे को जानते हैं, काफी समय तक इकट्ठा रहते हैं और साथ घूमते हैं, लेकिन एक दिन अनबन होती है और उस दिन उठा करके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal