Rajnath Singh Visit: जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह, श्रीनगर में सुरक्षाबलों से करेंगे मुलाकात

Rajnath Singh Visit: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दलिए रवाना हो गए हैं. वे श्रीनगर में सशस्त्र बलों के जवानों से मुलाकात करेंगे. पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सुरक्षाबलों के ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह का ये पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.

सामान्य होने लगे हैं हालात

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद अब प्रदेश में हालात सामान्य होने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में स्कूल 15 मई से खुल गए हैं. जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के कई इलाकों के स्कूल गुरुवार से दोबारा खुल गए हैं,

  1. जम्मू- चौकी चौरा, भलवाल, डंसल, गांधी नगर, जम्मू जोन
  2. सांबा- विजयपुर
  3. कठुआ- बरनोटी, लखनपुर, सल्लन और घगवाल जोन
  4. राजौरी- पीरी, कालाकोट, थानामंडी, मोघला, कोटरंका, खवास, लोअर हथल और दरहाल
  5. पुंछ- सुरनकोट और बुफलियाज

हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के कारण कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं. बता दें, पहलगाम हमले के बाद से भारतीय सेना घाटी में अलर्ट पर है. आतंकियों के खिलाफ सेना ने अपना अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार डाला था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com