नेशनल कैंप में वापसी से उत्साहित सेल्वम कार्ति ने कहा- अब लक्ष्य है टीम में जगह बनाना और गोल करना

नई दिल्ली: एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम तैयारियों में जुटी हुई है, जहां उनका मुकाबला नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसी दिग्गज टीमों से होगा। इस अहम सीरीज़ से पहले भारतीय कैंप में एक नाम फिर से चर्चा में है, फारवर्ड सेल्वम कार्ति, जिन्होंने करीब 9 महीनों बाद राष्ट्रीय सेटअप में वापसी की है।

तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय कार्ति ने आखिरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार वह 40 सदस्यीय कोर ग्रुप का हिस्सा हैं। वापसी को लेकर उन्होंने हॉकी इंडिया के हवाले से कहा, “मैं नेशनल कैंप में वापस आकर बहुत खुश हूं, लेकिन मेरा असली लक्ष्य अंतिम टीम में जगह बनाना है। मैंने अकेले भी मेहनत की है और अब कैंप में अपनी पूरी ताकत झोंक रहा हूं ताकि भविष्य के बड़े टूर्नामेंट्स के लिए भी टीम का हिस्सा बन सकूं।”

कार्ति ने पहले भी यूरोप में भारतीय टीम के साथ टूर किया है। वह कहते हैं, “मुझे वहां खेलने का अनुभव है, लेकिन इस बार मैं सिर्फ प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य है कि टीम के लिए अहम मौके पर गोल कर सकूं और मैच जीतने में योगदान दूं।”

नेशनल कैंप में कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों से बातचीत के बारे में कार्ति ने बताया, “कोचों ने मुझे फिटनेस और फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। मैं इन दोनों पहलुओं पर विशेष मेहनत कर रहा हूं ताकि टीम में अपनी जगह पक्की कर सकूं।”

आगामी प्रो लीग के मुकाबलों में भारतीय टीम का सामना कड़े विरोधियों से होगा। इस बारे में कार्ति ने कहा, “नीदरलैंड्स ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और उनके खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा। बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना जैसी टीमें भी तेज़ हॉकी खेलती हैं, लेकिन भारतीय टीम भी उसी अंदाज़ में खेलती है। हमारा फोकस रहेगा कि हम परिस्थितियों को समझकर मैच में अपनी रणनीति लागू करें।”

अंत में उन्होंने कहा, “फिलहाल हम कैंप में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, साथ ही कुछ अतिरिक्त सेशंस भी कर रहे हैं ताकि मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। मैं व्यक्तिगत रूप से भी अपने खेल को सुधारने पर ध्यान दे रहा हूं।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com