बांग्लादेश में जगन्नाथ विश्वविद्यालय के छात्र अंतरिम सरकार से खफा, ढाका में प्रदर्शन, आज से शुरू करेंगे सामूहिक अनशन

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से राजधानी ढाका के जगन्नाथ विश्वविद्यालय के छात्र खफा हैं। वह अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर लगातार तीसरे दिन राजधानी के ककरैल चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने जुमे की नमाज के बाद सामूहिक रूप से अनशन पर बैठने की घोषणा की है। जगन्नाथ विश्वविद्यालय के शिक्षक और पूर्व छात्रों ने मांगों का समर्थन किया है। इनकी प्रमुख मांग है कि अंतरिम सरकार विश्वविद्यालय को 306 करोड़ टका का वार्षिक बजट प्रदान करे ।

द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, ढाका के जगन्नाथ विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस से अपनी चार सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। वह लगातार तीसरे दिन आज भी राजधानी के ककरैल चौराहे पर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने पर जुमे की नमाज के बाद सामूहिक भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।

विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कई प्रमुख पूर्व छात्र नेताओं ने मांगों का समर्थन किया है। वह भी प्रदर्शन में शामिल हैं। प्रदर्शनकारी छात्र हेलालुद्दीन ने कहा, “हम अपनी जायज मांगों को लेकर तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक उन्हें स्वीकार नहीं किया है। इसके बजाय, हमें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम सड़कों से नहीं हटेंगे। जुमे की नमाज के बाद हम सामूहिक भूख हड़ताल शुरू करेंगे।”

शिक्षक मोहम्मद बेलालुद्दीन ने कहा, “हमने जगन्नाथ विश्वविद्यालय के लिए 306 करोड़ टका का वार्षिक बजट मांगा है। क्या यह बहुत ज्यादा है? अगर सरकार विश्वविद्यालय को फंड देती है तो देश को फायदा होगा। कृपया हमें सड़कों पर मत छोड़िए। हमने प्रति छात्र सिर्फ 3,000 टका की छात्रवृत्ति मांगी है। इसका दूरदराज के गांवों में भी असर होगा। जो पिता खेतों में काम करके अपने बच्चे की शिक्षा के लिए 5,000 टका भेजता है, उसे इससे मदद मिलेगी।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com