जम्मू: जम्मू संभाग के सांबा जिले के वन क्षेत्र के पास तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने नांगल, चिल्लाडांगा, गोरान और आसपास के जंगलों की घेराबंदी कर गहन तलाशी अभियान चलाया है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात तीन व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद अभियान शुरू किया गया जो फिलहाल जारी है। हालांकि अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला है।