मीरजापुर : हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव स्थित पटेहरि मोहल्ले में शनिवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बाउड़ी (गड्ढे) में उतराया मिला।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय शिव शंकर कोल के रूप में हुई है, जो एक दिन पूर्व से लापता था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बाउड़ी में शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजन के अनुसार मृतक मानसिक रूप से मंदबुद्धि था और शुक्रवार शाम से ही घर से लापता था। देर रात से परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। शनिवार भोर करीब 4 बजे जब वे बाउड़ी के पास पहुंचे तो शव दिखाई दिया।
शव की पहचान होने पर परिजन में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था, जबकि उसके बड़े भाई की पांच वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है। उसकी एक बहन है जो अविवाहित है। पिता रंगलाल और मां तेजनी का रो-रो कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि युवक पानी पीने के लिए गया होगा और डूबने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					