कानपुर : उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2025 (यूपी कैटेट 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई है। यह जानकारी शनिवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने दी।
कुलपति ने बताया कि कृषि एवं संबंधित विषयों में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरे जाने हैं, इसकी अंतिम तिथि 18 मई की रात्रि 12:00 बजे तक अपने कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 11 एवं 12 जून 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ही संपन्न कराई जाएगी।
सीएसए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं अभ्यर्थी http://upcatet.net अथवा www.csauk.ac.in पर रजिस्ट्रेशन लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा, अहर्ता, शुल्क, सीटों की संख्या व अन्य विवरण http://upcatet.net पर उपलब्ध सूचना विवरणिका डाउनलोड कर देख सकते हैं। इन हेल्पलाइन नंबर 9005145357 पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यूपी कैटेट 2025 की प्रवेश परीक्षा प्रदेश की सभी पांचों कृषि विश्वविद्यालयों चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या,सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा तथा गौतम बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित हो रहे है, उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा पूर्णतया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					