भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जालीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद भेंट किए गए। साथ ही उन्हें हमारी मातृशक्ति और स्थानीय लोगों की ओर से स्वरोज़गार के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के विषय में अवगत कराया। मातृशक्ति के अथक परिश्रम, देवभूमि के शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पादों का ‘हाउस ऑफ़ हिमालयाज़’ संग्रह है।

जेपी नड्डा का एयरपोर्ट पर मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, मेयर सौरभ थपलियाल सहित अन्य पार्टी नेताओं ने स्वागत किया।

जेपी नड्डा पिथौरागढ़ के गुंजी गांव जाएंगे, जहां वह गुंजी (पिथौरागढ़) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। साथ ही उननके द्वारा ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन और महिला फेडरेशन की ओर से गुंजी में संचालित होम स्टे का भ्रमण भी किया जाएगा। इसके बाद वे सीमांत क्षेत्र ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। रात को उनका प्रवास गूंजी में ही रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com