मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना मूंढ़ापांडे पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। देर शाम आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना मूंढ़ापांडे एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ तेजी से अभियान चल रहा है। राजीव कुमार शर्मा ने आगे बताया कि थाना पुलिस टीम आज थाना क्षेत्र में गश्त पर थी, इस दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम सिकमपुर पांडे निवासी कासिम पुत्र इस्लाम को 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित कासिम को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर मदन कुमार, हेड कांस्टेबल जबर सिंह व कांस्टेबल मनीष कुमार रहे।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					