चौधरी चरण सिंह स्मारक शिक्षण संस्थान से चाेरी के आरोप में संभल निवासी तीन युवकों समेत चार गिरफ्तार

मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक एवं शिक्षण संस्थान में बीती 7 मई को कूमल लगाकर 5 केवीए का जनरेटर और 6 कुंतल से ज्यादा लोहा चोरी करने के आरोप में रविवार को पुलिस ने संभल निवासी तीन आरोपितों के साथ चार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों को आज शाम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।

 

थाना बिलारी क्षेत्र के ग्राम हरौरा निवासी सुनील कुमार पुत्र फकीरचन्द ने 7 मई को दर्ज कराए मुकदमे में बताया था कि थाना क्षेत्र स्थित उनके चौधरी चरण सिंह स्मारक एवं शिक्षण संस्थान की पिछली दीवार में कूमल लगाकर अज्ञात चोरों ने 5 केवीए का एक जनरेटर एवं लगभग 6 कुन्टल लोहा चोरी कर लिया था। शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

उप निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया भीकम निवासी बबलू पुत्र ओमप्रकाश, संभल जनपद के थाना नखासा स्थित शाहबाजपुर निवासी सुभान पुत्र इरशाद, संभल के थाना दीपा सराय निवासी सादिक पुत्र आसिम व संभल के ही खाना नकाशी स्थित रुकन्दी सराय निवासी आयन उर्फ मशरूफ पुत्र मंजूर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का 5 केवीए का जनरेटर और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद की गई है।

आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बिलारी के उपनिरीक्षक राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्णवीर, कांस्टेबल मोहित तथा मुकुल शामिल रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com