चंडीगढ़ : अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के संचालक जीवन फौजी के दो साथियों को गिरफ्तार करके आतंकवादी और जबरन वसूली माड्यूल का पर्दाफाश किया है।
डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान तरनतारन के वैरोवाल के कारजप्रीत सिंह उर्फ कारज (23) और तरनतारन के गोविंदवाल साहिब के गुरलाल सिंह उर्फ हरमन (23) के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उनके पास से .30 बोर के पिस्तौल समेत एक जिंदा कारतूस बरामद करने के इलावा अपराध में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि जीवन फ़ौजी सक्रिय बीकेआई मेंबर है, जो पंजाब के सरहदी जिलों में व्यक्तियों को निशाना बना कर जबरन वसूली का रैकेट चला रहा है। उन्होंने बताया कि जीवन फ़ौजी ने कारजप्रीत और गुरलाल को .30 बोर का पिस्तौल मुहैया करवाया था और उनको अमृतसर क्षेत्र में एक फर्नीचर की दुकान पर गोलीबारी करने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी जबरन वसूली की कोशिश का हिस्सा था, जिसमें जीवन फ़ौजी ने कैनेडा स्थित दुकान मालिक के रिश्तेदार से फिरौती की मांग की थी।
पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए आपरेशन के दौरान दोनों को तरनतारन और फाजिल्का के इलाकों से गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सुल्तानविंड इलाके में फॉलो-अप रिकवरी आपरेशन के दौरान दोषी गुरलाल सिंह ने छिपाया हुआ हथियार बरामद किया और पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की। पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा के तौर पर जवाबी कार्रवाई के दौरान गुरलाल की बांयी टांग में गोली लग गई। उन्होंने कहा कि जख्मी को तुरंत सिवल अस्पताल अमृतसर भेज दिया गया, जहां वह उपचाराधीन है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal