Coronavirus की बढ़ती रफ्तार के बीच 24 साल की युवती की मौत

कोरोना महामारी एक बार फिर अपने पैर पसार रही है. कई राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. खास बात यह है कि कोरोना के नए वैरिएंट ने हर आयु वर्ग को अपनी चपेट में ले रहा है. ताजा मामला एक 24 वर्षीय युवती का सामने आया है जिसकी कोविड-19 के चलते मौत हो गई. हालांकि इस बीच एक राहत देने वाली खबर यह है कि बीते 24 घंटे में 2100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. आइए जानते हैं भारत में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच बीते 24 घंटों में क्या है आंकड़े.

पिछले  24 घंटे में कोविड-19 के आंकड़े

हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से 2 जून सुबह 8 बजे तक दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 3961 मामले एक्टिव हैं. जबकि 2188 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कुल 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसमें एक कर्नाटक और एक केरल का मामला है.

24 वर्षीय युवती की मौत

केरल में एक 24 वर्षीय युवती की मौत का मामला सामने आया है. हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिस युवती की मौत हुई है वह कोरोना से संक्रमण के साथ-साथ हायपर टेंशन जैसी बीमारी से भी जूझ रही थी. महाराष्ट्र के 44 वर्षीय एक शख्स ने भी जान गंवाई है हालांकि वह भी अन्य बीमारियों से जूझ रहा था.

राज्यवार कोरोना के क्या हैं आंकड़े

केरल – 1435
महाराष्ट्र – 506
दिल्ली- 483
गुजरात – 338
पश्चिम बंगाल- 331
कर्नाटक – 253
तमिलनाडु- 189
उत्तर प्रदेश – 157
उत्तराखंड – 3
मध्य प्रदेश -23
हरियाणा – 28
झारखंड – 6
राजस्थान- 69
पुद्दुचेरी- 38

बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 370  नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 61 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि महाराष्ट्र में 64 नए मामले सामने आए हैं. वहीं केरल की बात करें यहां पर बीते 24 घंटे में 65 नए संक्रमित सामने आए हैं .

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com