गंगटोक : सिक्किम सरकार ने उत्तरी सिक्किम अंतर्गत मंगन जिले में लगातार बारिश से हुई क्षति को आधिकारिक तौर पर ‘आपदा’ घोषित कर दिया है। सिक्किम सरकार ने साेमवार काे एक अधिसूचना जारी कर लगातार बारिश से हुए नुकसान को आपदा घोषित किया है।
अधिसूचना में कहा गया है कि सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष की मंजूरी और राज्य कार्यकारी समिति की सिफारिश से 28 मई से मंगन जिले में लगातार बारिश से हुई क्षति को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 22(2)(बी) के तहत आधिकारिक तौर पर आपदा घोषित किया गया है।
लगातार बारिश के कारण उत्तरी सिक्किम में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरी सिक्किम को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सहित छोटी सड़कें भूस्खलन से प्रभावित हुई हैं। 29 मई की रात को वाहन दुर्घटना में लापता हुए पर्यटकों की खोज एवं बचाव अभियान भी प्रतिकूल मौसम के कारण प्रभावित हुआ है।
इसी तरह एक जून की रात मंगन जिले के छातेन स्थित सेना के शिविर पर भी बिजली गिरी। भूस्खलन में भारतीय सेना के तीन जवान मारे बलिदान हो हैं, जबकि छह अन्य लापता हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal