गंगटोक : उत्तरी सिक्किम में प्राकृतिक आपदा के बाद खोज एवं बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ कर्मियों की टीम को लेकर दो वी-5 हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह पाकिम के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर उतरे। एनडीआरएफ इकाइयां सैटेलाइट फोन और आवश्यक आपातकालीन उपकरणों से सुसज्जित हैं।
जानकारी के अनुसार आवश्यक आपूर्ति के साथ एनडीआरएफ के 23 जवान आज सुबह पाकिम ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे से उत्तरी सिक्किम के छत्तेन के लिए रवाना हुए। इस तैनाती का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में जमीनी प्रयासों को मजबूत करना है, जहां हाल की प्राकृतिक आपदाओं के कारण पहुंच गंभीर रूप से बाधित हुई है। ये टीमें प्रभावित क्षेत्रों में निकासी, बचाव और अस्थायी संचार लाइनों की स्थापना में सहायता करेंगी।
प्राधिकारियों ने वैकल्पिक पैदल मार्ग खोजने तथा वर्तमान मौसम की स्थिति के आधार पर हेलीपैड संचालन की व्यवहार्यता का आकलन करने के निर्देश जारी किए हैं। एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तरी सिक्किम में लगातार बारिश से जन-धन की व्यापक क्षति हुई है तथा सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार रात छातेन में एक सैन्य शिविर पर भूस्खलन में तीन सैनिक बलिदान हो गए। छह लोग अभी भी लापता हैं और खोज एवं बचाव कार्य जारी है।
इससे पहले 29 मई की रात को उत्तरी सिक्किम के मुंशीथांग के पास एक वाहन हादसे में चालक समेत 9 पर्यटक अभी भी लापता हैं। भूस्खलन के कारण खोज एवं बचाव कार्य बाधित हुआ है तथा भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal