बाराबंकी : थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने स्वाट सर्विलांस टीम की मदद से 2 मई को ग्राम टिकरिया में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 2 मई को ग्राम टिकरिया में विशाल रावत, संजीत साहनी व मोहित रावत व तीन अन्य लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की गई 108 कॉपर की छड़ी तथा 50 हजार की नकदी बरामद की गई है। इन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज वह अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। अभी इसमें गोविंद, फैज व जाबिर अली फरार हैं। हालांकि इसमें अन्य मामले में गोविंद जेल में है।
वहीं दूसरी चोरी की घटना ग्राम खेवली मैं हुई थी। इसका भी देवा पुलिस ने सफल अनावरण किया है। इस चोरी में कैसरगंज बहराइच के वसीम अहमद का हाथ था। उसे गिरफ्तार कर चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल, कुछ ज्वेलरी, घड़ी व एक तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह इनका रिश्तेदार है। चोरी की घटना को अंजाम देने के कुछ दिन पूर्व यह उनके घर आया था और रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal