गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। शुक्रवार की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में आए 200 से अधिक लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं। इस दौरान एक बार फिर जमीन पर कब्जे की शिकायतें सामने आने पर सीएम योगी ने अफसरों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने दो टूक कहा कि अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही न बरतें। कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें। गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं।
इलाज में मदद की, बोले-पैसे नहीं आएंगे आड़े
जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी। इस दौरान यह निर्देश भी दिया कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं, उन्हें इलाज में किसी तरह की दिक्कत न होने आए। साथ ही जो पात्र लोग किन्हीं कारणों से वंचित हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को खूब दुलारा और चॉकलेट के साथ आशीर्वाद दिया।
मंदिर की गोशाला में गोवंश को दुलारकर खिलाया गुड़
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गोसेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है। शुक्रवार सुबह वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में सीएम योगी ने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। उनकी आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है। प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया।
सीएम से मिले नन्हे योद्धा, बोले-हैप्पी बर्थडे महाराज जी
शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने मार्शल आर्ट्स सीखने वाले नन्हे योद्धाओं का समूह भी पहुंचा। इनमें बालिकाओं की संख्या अधिक रही। इन नन्हे योद्धाओं ने मुख्यमंत्री को ‘हैप्पी बर्थडे महाराज जी’ कहते हुए गुलाब का फूल भेंट किया। मुख्यमंत्री का जन्मदिन कल 5 जून को था। बच्चों से मिली शुभकामना पर सीएम मुस्कुराने लगे और उन्हें आशीर्वाद के साथ चॉकलेट गिफ्ट किए।
संन्यास का मार्ग चुनने के बाद ही योगी आदित्यनाथ खुद अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं। पर, प्रतिवर्ष उनके जन्मदिन को लेकर समाज के हर आयु वर्ग में उल्लास छाया रहता है। गुरुवार (5 जून) को उनके जन्मदिन को विविध कार्यक्रमों के बीच संगठनों और लोगों ने मनाया। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए मार्शल आर्ट्स सीखने वाले बच्चे भी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। इन बच्चों ने गुलाब का फूल और एक स्मृति चिह्न देकर सीएम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को मार्शल आर्ट्स के कुछ स्टेप्स भी दिखाए। सीएम ने बच्चों की शुभकामनाओं को बड़े ही प्यार से स्वीकार किया और उन्हें दुलारते हुए खूब आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों से उनके प्रशिक्षण और पढ़ाई को लेकर बातचीत की चॉकलेट देकर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।