बीजापुर/रायपुर : बीजापुर जिले के घने जंगलों वाले इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में चलाए जा रहे अभियान के तीसने दिन शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो और नक्सलियों को मार गिराया है। इनके पास से ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। नेशनल पार्क इलाके में अभियान अब भी जारी है।
बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत अब तक बड़ी कामयाबी मिली है। इसी क्षेत्र में गुरुवार को जहां फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर और एक करोड़ के इनामी सुधाकर को ढेर किया तो वहीं शुक्रवार दोपहर को तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य और 25 लाख के इनामी भास्कर को मार गिराया। इस अभियान में दो टॉप कमांडरों समेत कुल चार नक्सली मारे जा चुके हैं। इस ऑपरेशन को डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन मिलकर अंजाम दे रही हैं। यह वही इलाका है जिसे कभी नक्सलियों का अभेद्य किला माना जाता था।
इससे पहले 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे। इसमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी था। 21 मई की मुठभेड़ से 7 दिन पहले पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की भी जानकारी दी थी। इसमें 31 नक्सलियों को मार गिराया था। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal