शाहजहांपुर में दो महिलाओं की हत्या

शाहजहांपुर : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश थाना अध्यक्षों को दिया है।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव गुनारा में शुक्रवार देर रात अजय कुमार ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी प्रीति (20) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। प्रीति का खून से लथपथ शव घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद, स्थानीय पुलिस के साथ गांव पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

दूसरी तरफ देर रात करीब ग्यारह बजे बंडा थाना क्षेत्र के गांव भानपुर निबुआ चक गांव में विधवा किरन देवी (35) की सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित पड़ोस के गांव पड़रिया दलेलपुर के रहने वाला होमगार्ड पुष्पेंद्र है। दोनों लोगों के बीच पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपित महिला को घर से खींच कर सड़क तक लाया और फिर वहां पड़ी ईंट से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। गांव में चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध थे। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी शनिवार सुबह गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com